देखिये ”कट्टी बट्टी” में कंगना के 6 डिफ्रेंट लुक
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, फिल्म हर जगह चर्चा का विषय बन गई है. दोनों इस फिल्म में पहली बार नजर आ रहे हैं. कंगना जो कि ‘तनु वेड्स मनु’ में हाल ही में नज़र आई थी वो एक […]
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, फिल्म हर जगह चर्चा का विषय बन गई है. दोनों इस फिल्म में पहली बार नजर आ रहे हैं.
कंगना जो कि ‘तनु वेड्स मनु’ में हाल ही में नज़र आई थी वो एक बार फिर से एक ज़बरदस्त किरदार निभाते नज़र आएंगी. दिलचस्प खबर ये है कि वे फिल्म में 6 अलग अलग लुक में दिखाई देंगी.
कंगना ने फिल्म के लिए 6 तरह के लुक अपनाए हैं. दरअसल, समय के साथ साथ हर उम्र के पड़ाव पर उनके लुक को भी बदला गया है. स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म में ये बदलाव ज़रूरी था जहाँ उनके कॉलेज से लेकर परिपक्व होने का सफर झलकेगा.
इनके लुक पर काफी प्रयोग करने के बाद ये लुक तय किए गए. पहली बार कंगना ऐसे विभिन्न और दिलचस्प रूप में नज़र आएंगी.