दिलवाले : फिर दोहराया जायेगा राज-सिमरन के ट्रेन वाला सीन!
रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ इनदिनों खासा सुर्खियों में हैं. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी लंबे अर्से बाद दिखाई देंगी. वहीं खबरें आ रही है कि इस फिल्म में एकबार फिर ‘डीडीएलजे’ शाहरुख-काजोल पर फिल्माया ट्रेन वाले सीन को दोहराया जायेगा. फिल्म में वरुण धवन ओर कृति शैनन भी मुख्य भूमिका […]
रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ इनदिनों खासा सुर्खियों में हैं. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी लंबे अर्से बाद दिखाई देंगी. वहीं खबरें आ रही है कि इस फिल्म में एकबार फिर ‘डीडीएलजे’ शाहरुख-काजोल पर फिल्माया ट्रेन वाले सीन को दोहराया जायेगा. फिल्म में वरुण धवन ओर कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं.
खबरों के अनुसार ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ में राज (शाहरुख) और काजोल (सिमरन) पर फिल्माया गया ट्रेन वाला सीन एकबार फिर ‘दिलवाले’ में दिखाया जा सकता है. इस सीन को देखकर दर्शक फिर एकबार ‘डीडीएलजे’ को मिस करेंगे. फिल्म की शूटिंग इनदिनों बुल्गारिया में चल रही है.
दर्शक भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं. शाहरुख-काजोल आखिरी बार फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में नजर आये थे. दोनों ने कई हिट फिल्में दी है. रोहित और शाहरुख इससे पहले फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम कर चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.