फूल भी हो दरमि्यान तो फासले हुए,बॉलीवुड ने अनोखे अंदाज में दी यश चोपड़ा को श्रद्धाजंलि
मुंबई : यश चोपडा के जन्मदिवस के अवसर पर बॉलीवुड ने उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनकी हीरोइन रह चुकीं नौ हीरोइनें रैंप पर उतरीं. रैंप पर रेखा के उतरने से सब चौंक गये. इस कार्यक्रम के आयोजन में शाहरुख खान की अहम भूमिका थी. यश चोपडा ने रोमांटिक फिल्मों […]
मुंबई : यश चोपडा के जन्मदिवस के अवसर पर बॉलीवुड ने उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनकी हीरोइन रह चुकीं नौ हीरोइनें रैंप पर उतरीं. रैंप पर रेखा के उतरने से सब चौंक गये.
इस कार्यक्रम के आयोजन में शाहरुख खान की अहम भूमिका थी. यश चोपडा ने रोमांटिक फिल्मों के जरिये प्रेम की नयी परिभाषा गढी.रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, जूही चावला, प्रीति जिंटा, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और परीणिती चोपड़ा ने शुक्रवार शाम वाईआरएफ स्टूडियो के रैंप पर जलवे बिखेरे. दिवंगत फिल्मकार की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शाहरुख खान भी मौजूद थे.