सलमान और कबीर के बीच हुई थी अनबन

मुंबई : फिल्म निर्देशक कबीर खान ने आज यहां कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ में काम करते वक्त उनके और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बीच टकराव हो गया था, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म के दौरान उन दोनों ने अच्छा समय बिताया. कबीर एवं सलमान ने वर्ष 2012 में बनी जासूसी रोमांचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 2:00 AM

मुंबई : फिल्म निर्देशक कबीर खान ने आज यहां कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘एक था टाइगर’ में काम करते वक्त उनके और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बीच टकराव हो गया था, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म के दौरान उन दोनों ने अच्छा समय बिताया.

कबीर एवं सलमान ने वर्ष 2012 में बनी जासूसी रोमांचक फिल्म ‘एक था टाइगर’ में पहली बार एक साथ काम किया था. यह फिल्म खूब चली. इसके बाद दोनों ने दोबारा फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में साथ-साथ काम किया, जो अगले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी.

‘बजरंगी भाईजान’ के प्रचार के एक कार्यक्रम के दौरान कबीर ने संवाददाताओं को यहां बताया कि हम पहली बार एक साथ काम कर रहे थे, इसलिए हम दोनों में बहस होती थी कि काम को कैसे करना है. उन्होंने कहा कि बिना ऐसी बहस के एक अभिनेता दिमागी तौर पर मृत की तरह हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version