”बजरंगी भाईजान” के लिए कव्वाली गाना चुनौतीपूर्ण था : अदनान सामी
मुंबई : कबीर खान निर्देशित आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता सलमान खान के लिए गीत गाने वाले पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि उनके लिए कव्वाली गाना चुनौतीपूर्ण था. हाल ही फिल्म का कव्वाली गाना ‘भर दो झोली’ रिलीज हुआ है. अदनान ने कहा, ‘यह कव्वाली (भर दो झोली) गाना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन […]
मुंबई : कबीर खान निर्देशित आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अभिनेता सलमान खान के लिए गीत गाने वाले पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि उनके लिए कव्वाली गाना चुनौतीपूर्ण था. हाल ही फिल्म का कव्वाली गाना ‘भर दो झोली’ रिलीज हुआ है.
अदनान ने कहा, ‘यह कव्वाली (भर दो झोली) गाना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन यह बहुत अच्छा अनुभव रहा. मैंने कई कव्वालियां सुनी हैं लेकिन मुझे नकल करना पसंद नहीं. यह अलग अनुभव था लेकिन मैंने इसका आनंद लिया.’
फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. तीसरा गाना कल रिलीज हुआ है. दर्शकों ने फिल्म के सभी गानों को खासा पसंद किया है. फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 15 जुलाई को ईद पर रिलीज होगी.