”सुल्‍तान” में सलमान तो ”दंगल” में आमिर निभायेंगे पहलवान का किरदार, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान दोनों ही आगामी फिल्‍मों में एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे. आमिर खान फिल्‍म ‘दंगल’ में और सलमान फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ में हरियाणवी रेसलर के किरदार में होंगे. आमिर ने हा‍ल ही में फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ‘दंगल’ के लिये आमिर ने अपना वजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 1:16 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान दोनों ही आगामी फिल्‍मों में एक रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगे. आमिर खान फिल्‍म ‘दंगल’ में और सलमान फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ में हरियाणवी रेसलर के किरदार में होंगे. आमिर ने हा‍ल ही में फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.

‘दंगल’ के लिये आमिर ने अपना वजन बढाया है और पूरी तरह से शाकाहारी हो गये हैं. फिल्‍म में वे चार बेटियों के पिता का भी रोल निभायेंगे. आमिर पहलवानी की बारीकियों को समझने के लिए कई रेसलिंग टीवी चैनलों का सहारा ले रहे हैं. वहीं वजन बढ़ने के कारण उन्‍हें नीचे झुकने में थोड़ी परेशानी भी हो रही है.

वहीं दूसरी तरफ सलमान ‘सुल्‍तान’ के लिये तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजंरगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. अब सलमान फिल्‍म के लिये अपना वजन बढ़ायेंगे या नहीं यह तो वक्‍त आने पर ही पता चल पायेगा.

दोनों कलाकारों ने फिल्‍म ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ काम किया था. अब दोनों एक पहलवान के रोल में दर्शकों के सामने आनेवाले हैं. अब दर्शकों के लिये यह बड़ी खुशखबरी है कि वे दोनों को एक पहलवान के किरदार में देख पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version