मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा भले ही आने वाली फिल्म ‘मसान’ के सबसे जाने पहचाने चेहरों में से एक हो लेकिन उन्हें लगता है कि फिल्म उनपर निर्भर नहीं है और खुद ही अपनी राह तलाशेगी. उनका कहना है कि वे फिल्म में हमेशा अपारंपरिक किरदार चुनती हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह कहना सही नहीं होगा कि मैं अपने कंधे पर फिल्म ढो रही हूं. फिल्म खुद ही अपनी राह तलाशेगी…यह एक सामूहिक प्रयास है.’ रिचा ने फिल्म का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा, ‘ मुझे फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया…मैंने कई दोस्त बनाये. हमने एक परिवार की तरह काम किया.’
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘फुकरे’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली 26 साल की अभिनेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वह हमेशा अपारंपरिक किरदार चुनती हैं. उन्होंने कहा,’ मैंने ‘ओए लकी लकी ओए’ में एक मध्यम वर्ग की लडकी का किरदार निभाया था जबकि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक मुस्लिम गृहिणी बनी थी. मैं जो भी फिल्में करती हूं, हमेशा कुछ नया और अलग करने की कोशिश करती हूं.’
नीरज घायवान के निर्देशन में बनी ‘मसान’ ने हाल में कान फिल्मोत्सव में दो पुरस्कार जीते थे. फिल्म में रिचा के साथ संजय मिश्रा, विकी कौशल और श्वेता त्रिपाठी प्रमुख किरदारों में है. फिल्म 24 जुलाई को रिलीज हो रही है.