जानिये कौन बनेंगी ”सुल्तान” सलमान की बेगम, देखें वीडियो
बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान के किरदार में नजर आनेवाले हैं. वहीं अब फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है. सलमान के आपोजिट काम करने के लिए तीन अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहे हैं जिसमें अनुष्का शर्मा, कृति शैनन और वाणी कपूर के […]
बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान के किरदार में नजर आनेवाले हैं. वहीं अब फिल्म के लिए फीमेल लीड की तलाश की जा रही है. सलमान के आपोजिट काम करने के लिए तीन अभिनेत्रियों का नाम सामने आ रहे हैं जिसमें अनुष्का शर्मा, कृति शैनन और वाणी कपूर के नाम शामिल हैं.
खबरें आ रही है कि फिल्म के लिए इन तीनों में से एक अभिनेत्री को चुना जायेगा. तीनों ही दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्रीहैं. अनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने हाल ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ में काम किया था और किंग खान शाहरुख के साथ भी वे ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुकीहैं. ऐसे में वो सलमान के आपोजिट नजर आ सकती हैं.
कृति शैनन जल्द ही शाहरुख और काजोल के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगी. फिल्म में वे वरुण धवन के आपोजिट होंगी. कृति ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके आपोजिट टाइगर श्रॉफ थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी. शाहरुख के बाद सलमान इन्हें भी अपनी फिल्मी बेगम बना सकते हैं.
सलमान की बेगम बनने के लिए तीसरा नाम आ रहा है वाणी कपूर का, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम किया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. इसके बाद वे किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई लेकिन उन्होंने तमिल की कई हिट फिल्मों में काम किया.
अब इन तीनों में से सलमान के साथ कौन काम करेगा यह जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में हैं.