”राम लखन” की रीमेक में नजर आ सकते हैं वरुण-सिद्दार्थ

बॉलीवुड में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाले अभिनेता वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्‍होत्रा एकबार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं. खबरों के अनुसार दोनों फिल्‍म ‘राम लखन’ के रीमेक में साथ काम कर सकते हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी और करण जौहर फिल्‍म की रीमेक बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 12:52 PM

बॉलीवुड में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाले अभिनेता वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्‍होत्रा एकबार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं. खबरों के अनुसार दोनों फिल्‍म ‘राम लखन’ के रीमेक में साथ काम कर सकते हैं. हाल ही में रोहित शेट्टी और करण जौहर फिल्‍म की रीमेक बनाने की घोषणा की थी.

वरुण ने हाल ही फिल्‍म ‘बदलापुर’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्‍मों में अपने अभिनय से दर्शकों को अपना फैन बना लिया था. वहीं सिद्दार्थ ने ‘एक विलेन’ फिल्‍म में दमदार अभिनय किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शक भी एकसाथ पर्दे पर देखना चाहते हैं. खबरों के अनुसार फिल्‍म वर्ष 2016 में रिलीज हो सकती है.

वर्ष 1989 में आई सुभाष घई की फिल्‍म ‘राम लखन’ में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाडि़या और राखी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में जैकी ने अनिल के बडे भाई का किरदार निभाया था. दर्शकों ने फिल्‍म के गानों को खासा पसंद किया था साथ ही फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई भी की थी.

वहीं फिल्‍म की रीमेक को लेकर अनिल कपूर का कहना है कि फिल्‍म के व्‍यवसायिक पहलू को ध्‍यान में रखकर इस फिल्‍म के रीमेक पर काम किया जायेगा. लेकिन मुझे रोहित और करण पर पूरा भरोसा है कि वे फिल्‍म को अपना सर्वश्रेष्‍ठ देंगे.’ अब देखना दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म के लिये वरुण-सिद्दार्थ के पेयर को ही फाइनल किया जायेगा या फिर फिल्‍म किसी और की झोली में गिरेगी.

Next Article

Exit mobile version