सलमान की वजह से गायी कव्वाली : अदनान सामी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस की लिस्ट में एक और नाम सिंगर अदनान सामी का जुड़ गया है. उन्होंने सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में एक कव्वाली गाना भर दो झोली’ गाया है. फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में हैं. अदनान का कहना है कि […]
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस की लिस्ट में एक और नाम सिंगर अदनान सामी का जुड़ गया है. उन्होंने सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में एक कव्वाली गाना भर दो झोली’ गाया है. फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्य भूमिका में हैं.
अदनान का कहना है कि उनका और सलमान का रिश्ता बहुत ही गहरा और प्यारा है. उन्होंने यह गाना सिर्फ सलमान के प्यार के लिये गाया और कोई वजह नहीं थी. अदनान ने यह भी कहा कि हमारे रिश्ते के बीच कभी पैसो को मामला नहीं आता. उन्होंने फिल्म में गाया भी है और एक कव्वाल की एक्टिंग भी की है.
सलमान ने इस फिल्म में पवन नामक एक लड़के का किरदार निभाया है जो हनुमान के बहुत बडे भक्त है. फिल्म की कहानी के अनुसार पाकिस्तान की एक बच्ची भारत आकर खो जाती है. सलमान उस बच्ची को पाकिस्तान पहुचाने की जिम्मेवारी लेते हैं. फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है.