हिंदी फिल्मों में हैप्पी कनेक्शन

फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही सैफ अली खान हैप्पी इंडिंग नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रहलाद कक्कड. ऐश और अभिषेक को लेकर फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी का निर्माण करने जा रहे हैं . दरअसल, हिंदी सिनेमा इन दिनों शायद कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 7:37 AM

फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही सैफ अली खान हैप्पी इंडिंग नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रहलाद कक्कड. ऐश और अभिषेक को लेकर फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी का निर्माण करने जा रहे हैं . दरअसल, हिंदी सिनेमा इन दिनों शायद कुछ ज्यादा ही हैप्पी है.

यही वजह है कि हैप्पी शब्द के शीर्षक के साथ तीन फिल्में बन रही हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि हैप्पी का मतलब खुशी होता है और हैप्पी नामक जोड. कर निर्देशक निर्माता यह दर्शाना चाहते हों कि उनकी फिल्में देख कर दर्शक खुश होंगे. दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि हैप्पी के साथ किसी तरह की ज्योतिष विद्या जुड़ीहो. या अंधविश्‍वास की वजह से भी हैप्पी नामक शब्द जुड. रहा हो.

हिंदी सिनेमा जगत में भी एक दौर चलता है. आप अचानक सुनेंगे कि शेक्सपीयर के नाटकों पर एक साथ कई फिल्में बनने जा रही हैं. अब देखना यह है कि ये फिल्में वाकई दर्शकों को खुशी दे पायेंगी या नहीं. अभिषेक, शाहरुख और सैफ जैसे चर्चित नाम इससे जुड. रहे हैं तो निश्‍चित तौर पर कहानियों से उम्मीद की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version