मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले दुलहनियां ले जायेंगे में एक सीन काफी फेमस हुआ था जो फिल्म का क्लाइमेक्स था. यह रेलवे स्टेशन का सीन था जो अमरीश पुरी,शाहरूख खान ,काजोल आदि पर फिल्माया गया था. जानकारों का मानना है कि यह क्लाइमेक्स ही फिल्म की जान थी. इसके बाद भी किंग खान कई फिल्मों में रेलवे स्टेशन पर नजर आये और फिल्म सफल रही. उनकी हाल की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ तो 100 करोड़ी क्लब में शामिल भी हुई. शाहरूख के बाद बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने भी कई फिल्मों में रेलवे स्टेशन का सीन दिया जो उनके लिए लकी साबित हुई.
आपको बता दें कि उनकी जितनी फिल्मों में रेलवे स्टेशन का सीन है करीब सभी ने सफलता के झंडे गाडे हैं. सलमान की फिल्म ‘तेरे नाम’, ‘वॉन्टेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में रेलवे स्टेशन का सीन था और इन सभी ने सफलता की ऊंचाई को छुआ. इन सभी फिल्मों में सलमान रेलवे स्टेशन पर नजर आए हैं.
सलमान की आने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी सलमान का एक अहम सीन है जो रेलवे स्टेशन पर फिल्माया गया है. इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है. अब देखना है कि क्या इस बार भी रेलवे स्टेशन सलमान के लिए लकी साबित हो पाता है. गौरतलब है है कि ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की भी नजर आयेंगे. यह फिल्म ईद के अवसर पर 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.