”नो एंट्री” के सीक्वल में सलमान के अलावा 10 अभिनेत्रियां होंगी शामिल : अनीस बज्मी
मुंबई : फिल्म ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’ और ‘आंखें’ के सीक्वल पर काम कर रहे निर्देशक अनीस बज्मी के मुताबिक इन फिल्मों का दूसरा हिस्सा बनाना सबसे मुश्किल काम है और ऐसा मुख्य रुप से इन फिल्मों से ज्यादा अपेक्षाएं होने की वजह से होता है. बज्मी ने कहा, ‘ मैंने ‘नो एंट्री’10 साल पहले और […]
मुंबई : फिल्म ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’ और ‘आंखें’ के सीक्वल पर काम कर रहे निर्देशक अनीस बज्मी के मुताबिक इन फिल्मों का दूसरा हिस्सा बनाना सबसे मुश्किल काम है और ऐसा मुख्य रुप से इन फिल्मों से ज्यादा अपेक्षाएं होने की वजह से होता है.
बज्मी ने कहा, ‘ मैंने ‘नो एंट्री’10 साल पहले और ‘वेलकम’ सात साल पहले बनाई थी. मैं उनके सीक्वल तभी आसानी से बना सकता था. मैं केवल ऐसे ही सीक्वल नहीं बना रहा हूं. मुझे जब सही स्क्रिप्ट मिलती है तभी बनाता हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘ यह सबसे मुश्किल काम था. पहली फिल्म की लोकप्रियता दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में मदद करती है.’ फिलहाल बज्मी ‘वेलकम बैक’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, शाइनी आहूजा, श्रुति हसन आदि काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘ अच्छा लगता है जब सब ‘वेलकम’ में मजनू भाई और डॉन उदय शेट्टी के किरदारों को याद करते हैं. लोगों ने उन्हें प्यार दिया. वे ब्रांड बन गये थे. हमें उम्मीद है कि लोग इस बार भी उन्हें पसंद करेंगे.’ बज्मी ने बताया कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान होंगे.
‘नो एंट्री’ के सीक्वल में कुछ जानीमानी अभिनेत्रियों के साथ कुल 10 अदाकारा दिखाई देंगी जिनमें कुछ नई हैं. मैं इसमें बिपाशा बसु को लेना चाहता हूं. सलमान से तारीख मिलने के बाद हम जल्द शूटिंग शुरु करेंगे. इसी हिसाब से निर्माता बॉनी कपूर फैसला करेंगे.’
उनके मुताबिक ‘आंखें’ में दृष्टिहीन लोगों द्वारा लूटपाट की साजिश रचने की कहानी करीब करीब वैसे ही होगी लेकिन इसमें नई कहानी भी जोडी जाएगी. इसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और अनिल कपूर दिखाई देंगे.