मुंबई : हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने बंगाली फिल्म ‘बेला शेषे’ की तारीफ करते हुए कहा कि इसकी सादगी मंत्रमुग्ध करने वाली है. यह फैमिली ड्रामा फिल्म एक व्यक्ति के शादी के 49 साल बाद पत्नी को तलाक देने के फैसले के बाद विवाह नाम की संस्था के भावनात्मक पुनरावलोकन की कहानी है.
72 साल के अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है कि फिल्म में ऐसे क्षण हैं जो आपकी मौजूदगी को बदलेंगे, अलग मोड देंगे और तथ्यों से सराबोर कर देंगे. ‘बेला शेषे’ का निर्देशन नंदिता रॉय और शिवप्रसाद मुखर्जी ने किया है. फिल्म में सौमित्र चटर्जी, स्वातिलेखा सेनगुप्ता और रितुपर्णा सेनगुप्ता मुख्य किरदारों में हैं.
‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने लिखा, ‘ मैंने आज बंगाली फिल्म ‘बेला शेषे’ देखी जो कोलकाता और बंगाल में शानदार प्रदर्शन कर रही है…इतना संवेदनशील चित्रण, भावनाओं की इतनी गहराई, एक कही गयी सच्चाई जिसकी सब कामना करते हैं, सादगी जो आपको मंत्रमुग्ध करती है और आपके पास ही रह जाती है….’ फिल्म इस साल एक मई को पश्चिम बंगाल में रिलीज हुई थी.