15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़के करण, ट्विटर पर बोले- ”शर्मनाक…”

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर का सोशल मीडिया में मजाक उड़ाये जाने से वो बेहद नाराज और दुखी है. अमेरिका में समलैंगिकों की शादी करने को मान्‍यता मिल गयी है जिसके बाद करण को लेकर एक व्‍यक्ति ने उनपर टिप्‍पण कर दी जिसके बाद करण ने भी उनकी बातों का जवाब दे डाला. दरअसल […]

बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर का सोशल मीडिया में मजाक उड़ाये जाने से वो बेहद नाराज और दुखी है. अमेरिका में समलैंगिकों की शादी करने को मान्‍यता मिल गयी है जिसके बाद करण को लेकर एक व्‍यक्ति ने उनपर टिप्‍पण कर दी जिसके बाद करण ने भी उनकी बातों का जवाब दे डाला.

दरअसल एक व्‍यक्ति ने ट्विटर पर लिखा,’ अफवाहें उड़ रही है कि करण जल्‍द ही अमेरिका में शादी करनेवाले हैं.’ करण को यह देखकर गुस्‍सा आया और वे नाराज भी हुए. इसके बाद करण ने इस उपयोगकर्ता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,’ यह बहुत दुखद और घिनौनी हरकत है कि एक आंदोलन की बड़ी सफलता का कुछ ट्विटर यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं, शर्म आनी चाहिए.’

https://twitter.com/karanjohar/status/614770239650136064

करण को यह ट्वीट अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट की ओर से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के बाद आया है. भारत में यह विवाह अवैध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें