मुंबई : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म ‘ब्रदर्स’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर साठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ‘अग्निपथ’ के निर्देशक करण मल्होत्रा की यह फिल्म 2011 की हॉलीवुड की ‘वॉरियर’ की रीमेक है. ‘वॉरियर’ में टॉम हार्डी और जोएल एडजेरटन थे.
इस एक्शन ड्रामा का निर्माण कर रहे फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर कलाकारों के साथ ही प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘आपके प्यार के लिए शुक्रिया.’ फिल्म में जैकी श्राफ और जैकलीन फर्नांडीज की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है.
मूवी में फाइटर की भूमिका निभा रहे अक्षय ने कहा, ‘ ब्रदर्स के ट्रेलर को साठ लाख बार देखा गया और अभी भी देखा जा रहा है. आपने कडी मेहनत की है.’ उनके को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा,’ आपके प्यार के लिए शुक्रिया …समर्थन करते रहिये.’ ‘ब्रदर्स’
फिल्म दो भाईयों पर आधारित कहानी है जो एकदूसरे के खिलाफ बॉक्सिंग रिंग में उतरते हैं. फिल्म में जैकलीन ने एक बच्चे की मां का किरदार निभाया है. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.