शेखर कपूर के साथ ‘पानी’ में काम करने को लेकर आशान्वित हूं : रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने कहा है कि वह शेखर कपूर के निर्देशन वाली आगामी फिल्म ‘पानी’ में काम करने को लेकर आशान्वित हैं और यह एक अच्छे इरादे वाली फिल्म है. पूर्व में 2007 में कपूर की फिल्म ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’ में संगीत दे चुके रहमान ने कहा, ‘‘यह अंतत: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 10:27 AM

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने कहा है कि वह शेखर कपूर के निर्देशन वाली आगामी फिल्म ‘पानी’ में काम करने को लेकर आशान्वित हैं और यह एक अच्छे इरादे वाली फिल्म है.

पूर्व में 2007 में कपूर की फिल्म ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’ में संगीत दे चुके रहमान ने कहा, ‘‘यह अंतत: हो रहा है. मुङो लगता है कि यह काफी उत्साहजनक परियोजना है. शेखर एक विचारक और स्वप्नदृष्टा हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मेरा मानना है कि ‘पानी’ का फिल्म के रुप में एक नेक इरादा है. मैं इसमें काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’’

‘पानी’ भविष्य की ऐसी परिस्थितियों को लेकर बनी है जहां पानी को लेकर युद्ध भड़क उठता है. कहानी इस घटना के क्रम के इर्द गिर्द घूमती है कि नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय निगम किस तरह पानी को हथियार के रुप में इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे ही भविष्य के एक शहर में एक युवा युगल सभी नियमों को तोड़ देता है और इसके फलस्वरुप होने वाले युद्ध में जनता अपने पानी को वापस पा लेती है. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेशों में होगी.

आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म के 2014 के मध्य में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.

रहमान अपने अगले अंतरराष्ट्रीय उपक्रम एक एनीमेटेड फिल्म को लेकर भी रोमांचित हैं जो निर्माता के रुप में उनकी पहली फिल्म होगी.

यह मशहूर संगीतकार फिलहाल 1 अक्तूबर को होने वाले अपने कंसर्ट ‘रहमानइश्क’ के लिए कोलकाता में हैं. वह 10 साल बाद कोलकाता में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यहां लोगों के समक्ष प्रस्तुति देना अच्छा लगता है.

रहमान ने कहा, ‘‘मैं पहले 2003 में कोलकाता आया था. उस समय कोलकाता ने मुङो जो उर्जा दी थी, वह आज भी मेरे अंदर गूंजती है. जब लोग मुझसे पूछते हैं कि ऐसा सबसे अच्छा स्थान कौन सा है जहां उन्होंने प्रस्तुति दी हो, मैं हमेशा कहता हूं कि यह कोलकाता है.’’

Next Article

Exit mobile version