फिल्म अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा है कि उनकी भाभी करीना कपूर की निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं.सोहा ने बताया ‘‘हमारा अपना एक व्यक्तित्व है और मुझेउनमें जो बात खासतौर से पसंद है वह यह है कि बड़ी स्टार होने के बावजूद वह यथार्थ में विश्वास करती है. वह बिना साज-श्रृंगार के भी बहुल खूबसूरत लगती हैं और नैसर्गिक रुप से एक व्यक्ति के तौर पर काफी सुंदर हैं. मैं जानती हूं कि एक कलाकार होने के चलते काम करना और उसके बाद अपने निजी जीवन को बखूबी संभालना कितना मुश्किल होता है.’’
उन्होंने कहा ‘‘मैं इस बात के लिए भी उनका सम्मान करती हूं कि उन्होंने अपने काम और मेरे भाई को लेकर प्राथमिकताएं स्पष्ट कर रखी हैं. ऐसे में एक व्यक्ति के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.वह मुझेबहुत पसंद करती हैं क्योंकि मैं अपने भाई जैसी हूं.’’सोहा का मानना है कि करीना और सैफ का एक दूसरे के साथ अच्छा तालमेल है. उन्होंने कहा कि वह और करीना एक साथ नहीं रहती ,लेकिन जब वे दोनों मिलती हैं तो फिल्म और काम के बारे में बातचीत नहीं करती हैं.