बिग बॉस के घर में दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे : रजत
‘‘बिग बॉस’’ शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी निर्माता अभिनेता रजत रवैल का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से बिग बॉस के घर में उनके दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे. ‘‘बॉडीगार्ड’’ के अभिनेता ने कहा कि अवसादग्रस्त होने और नींद संबंधी समस्या की वजह से शुरु से […]
‘‘बिग बॉस’’ शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी निर्माता अभिनेता रजत रवैल का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से बिग बॉस के घर में उनके दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे.
‘‘बॉडीगार्ड’’ के अभिनेता ने कहा कि अवसादग्रस्त होने और नींद संबंधी समस्या की वजह से शुरु से ही उनका ध्यान शो से हट गया था.
उन्होंने बताया ‘‘मैंने शो के लिए खुद को ज्यादा ही आंक लिया था. मुझेबिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे जैसे सामान्य से अधिक वजन वाले व्यक्ति के लिए बिग बॉस के घर के अंदर जीवन इतना मुश्किल होगा. मैंने इसमें जाने से पहले इसके कुछ नियमों की अनदेखी की थी.’’ बहरहाल, अपनी दिलचस्प टी शर्ट के लिए याद किए जाने वाले रजत ने वादा किया कि दिसंबर में जब शो का फिनाले होगा तो दर्शक एक नए रजत को देखेंगे.