बिग बॉस के घर में दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे : रजत

‘‘बिग बॉस’’ शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी निर्माता अभिनेता रजत रवैल का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से बिग बॉस के घर में उनके दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे. ‘‘बॉडीगार्ड’’ के अभिनेता ने कहा कि अवसादग्रस्त होने और नींद संबंधी समस्या की वजह से शुरु से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 10:39 AM

‘‘बिग बॉस’’ शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी निर्माता अभिनेता रजत रवैल का कहना है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से बिग बॉस के घर में उनके दो सप्ताह मुश्किल से गुजरे.

‘‘बॉडीगार्ड’’ के अभिनेता ने कहा कि अवसादग्रस्त होने और नींद संबंधी समस्या की वजह से शुरु से ही उनका ध्यान शो से हट गया था.

उन्होंने बताया ‘‘मैंने शो के लिए खुद को ज्यादा ही आंक लिया था. मुझेबिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे जैसे सामान्य से अधिक वजन वाले व्यक्ति के लिए बिग बॉस के घर के अंदर जीवन इतना मुश्किल होगा. मैंने इसमें जाने से पहले इसके कुछ नियमों की अनदेखी की थी.’’ बहरहाल, अपनी दिलचस्प टी शर्ट के लिए याद किए जाने वाले रजत ने वादा किया कि दिसंबर में जब शो का फिनाले होगा तो दर्शक एक नए रजत को देखेंगे.

उन्होंने कहा ‘‘शो ने मुझेअपने शरीर और दिमाग को नियंत्रित करने के लिए प्रेरित किया है. मैं एक शारीरिक प्रशिक्षक की सेवाएं लूंगा और नियमित व्यायाम करुंगा ताकि अक्षय कुमार की तरह छरहरा दिखने की अपनी बिटिया की इच्छा पूरी कर सकूं. मुझेमानसिक रुप से बहुत मजबूत भी होना चाहिए था क्योंकि अन्य प्रतिभागियों के विपरीत मुङो अपनी बिटिया और पत्नी की शो में बहुत याद आ रही थी.’’

Next Article

Exit mobile version