बेशरम से कोई नहीं लेगा टक्कर
रॉकस्टार, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर की अगली फिल्म बेशरम इस बुधवार को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन किया है दबंग का निर्देशन कर चुके अभिनव कश्यप. फिल्म नेशनल हॉलीडे (गांधी जयंती )के दिन रिलीज हो रही है. व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श […]
रॉकस्टार, बर्फी और ये जवानी है दीवानी जैसी सुपरहिट फिल्म में अभिनय कर चुके अभिनेता रणबीर कपूर की अगली फिल्म बेशरम इस बुधवार को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन किया है दबंग का निर्देशन कर चुके अभिनव कश्यप. फिल्म नेशनल हॉलीडे (गांधी जयंती )के दिन रिलीज हो रही है.
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने बताया कि यह एक बड़ी फिल्म है और इस सप्ताह कोई दूसरी फिल्म भी प्रदर्शित नहीं होनी है. दर्शकों को फिल्म रास आएगी या नहीं, यह जानने के लिए हमें इंतजार करना होगा.‘बेशर्म’ में अभिनेता रणबीर कपूर के संग पिता ऋषि कपूर व मां नीतू सिंह भी हैं. मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया निवासी पल्लवी शारदा की बतौर अभिनेत्री यह पहली फिल्म है.