सलमान के साथ टक्‍कर नहीं दोस्‍ती है : शाहरुख खान, VIDEO

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरख और ‘दबंग’ खान सलमान अगले साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों ‘रईस’ और ‘सुल्तान’ के साथ टकराने वाले हैं. वहीं शाहरुख का कहना है कि वे दोस्त हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होनेवाली दोनों फिल्‍मों को वे टकराव के तौर पर नहीं देखते. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:54 AM

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरख और ‘दबंग’ खान सलमान अगले साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी अपनी फिल्मों ‘रईस’ और ‘सुल्तान’ के साथ टकराने वाले हैं. वहीं शाहरुख का कहना है कि वे दोस्त हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होनेवाली दोनों फिल्‍मों को वे टकराव के तौर पर नहीं देखते.

दोनों फिल्में अगले साल ईद पर रिलीज होंगी. शाहरुख ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,’ अब हम दोस्त बन गये हैं, इसलिए सबकुछ हम साथ में करेंगे. आप सबके लिए यह टकराव है लेकिन हमारे लिए नहीं है. कमाई का टकराव हो सकता है लेकिन हमारे लिए बराबर-बराबर मुनाफा होगा.’
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘रईस’ एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख के साथ नवोदित अभिनेत्री माहिरा खान दिखाई देंगी. इसमें फरहान अख्तर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम कर रहे हैं. सलमान की ‘सुल्तान’ को आदित्य चोपडा बना रहे हैं.
वर्ष 2006 में शाहरुख की ‘डॉन’ और सलमान की ‘जानेमन’ आसपास ही रिलीज हुई थी. ‘डॉन’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी जबकि ‘जानेमन’ का जादू नहीं चल पाया.

Next Article

Exit mobile version