नयी दिल्ली : अभिनेत्री हर्षिता भट्ट ने क्षेत्रीय सिनेमा की ओर अपना रख कर लिया है और वह आजकल अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं. हाल ही में हर्षिता फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ में नजर आई थी.
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपना रूख बंगाली, मराठी और पंजाबी फिल्मों की ओर कर लिया है क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में रोमांचक भूमिकाएं नहीं मिल रही थी. मुंबई में जन्मीं अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अशोका’ से की थी.
उन्होंने कहा,’ मैं कम फिल्में करती हैूं, मैं बहुत तुनकमिजाज हूं. जब कोई हिंदी पटकथा नहीं मिली तो मैंने बंगाली, पंजाबी, मराठी और दक्षिणी फिल्मों में काम किया. मैं फिल्मों में काम कर रही हूं. मराठी और बंगाली सिनेमा में अच्छी पटकथाएं मिली है. एक अभिनेत्री के रुप में इस तरह की भूमिकाएं मुझे चुनौती देती है.’
‘अब तक छप्पन’ और ‘जिज्ञासा’ में सराहनीय भूमिका निभाने के बाद उन्हें तिग्मांशु धुलिया की फिल्म ‘हासिल’ में सफलता का स्वाद चखने को मिला था.