”मोहल्ला अस्सी” के रिलीज पर लगी रोक, जानिये 10 बातें
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आगामी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म का ट्रेलर लीक होते ही बवाल मच गया. फिल्म में सन्नी देओल के अलावा साक्षी तंवर और रवि किशन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में कई अपशब्दों को प्रयोग किया गया है. फिल्म के […]
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आगामी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है. फिल्म का ट्रेलर लीक होते ही बवाल मच गया. फिल्म में सन्नी देओल के अलावा साक्षी तंवर और रवि किशन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में कई अपशब्दों को प्रयोग किया गया है. फिल्म के खिलाफ बनारस, पंजाब के अलावा कई और इलाकों में एफआईआर दर्ज हुआ है. फिल्म क्यों विवादों में है आप भी जानिये :
1. फिल्म के ट्रेलर में सन्नी देओल के अलावा फिल्म के और कलाकार गांलियां देते नजर आ रहे हैं.
2. फिल्म में कई ऐसे आपत्तिजनत दृश्य भी दिखाये गये है जो लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है.
3. फिल्म पर आरोप लगा है कि फिल्म में धार्मिक नगरी काशी की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि तथा भगवान शिव, हिन्दू संतों तथा हिन्दू महिलाओं की छवि को खराब किया गया है.
4. फिल्म में भगवान शिव का किरदार निभा रहे व्यक्ति ने भी गालियों का प्रयोग किया है जो विवाद का मुख्य कारण है.
5. सामाजिक संस्था सर्वजन जागृति सभा का कहना है कि फिल्म के दृश्य लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
6. संस्था ने यह तक कह दिया है कि फिल्म को साधु-संत किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इससे देश को नाम बदनाम हो सकता है.
7. सन्नी देओल ने अपनी किसी भी फिल्म में कभी गालियों का प्रयोग नही किया था लेकिन इस फिल्म में वो बेझिढक गालियां देते नजर आ रहे हैं.
8. फिल्म साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता काशीनाथ सिंह की पुस्तक ‘काशी का अस्सी’, विशेष रुप से उसके अध्याय ‘पांडेय कौन कुमति तोहेन लागी’ पर आधारित है.
9. फिल्म के निर्देशक चन्द्रप्रकाश द्विवेदी का कहना है फिल्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. यह खराब और दूषित मानसिकता वालों का कारनामा है.
10. सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी का कहना है कि फिल्म के किसी भी फुटेज को पास नहीं किया है