बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत इनदिनों बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक मानी जा रही हैं. दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी अभिनेत्री ने अपने सफल अभिनय से दर्शकों को अपना फैन बना दिया है. हाल ही उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं उनकी फिल्मों में उनके कुछ ऐसे साधारण से डायलॉग होते हैं जो फेमस हो जाते हैं. आप भी जानिए कौन से हैं वे डायलॉग :
1. फिल्म ‘फैशन’:’ये जगह ही ऐसी है…कब क्या बदल जाये कुछ पता ही नहीं चलता.’
2. क्वीन : ‘इंडियंस सब चीज में बेहतर हैं…किसिंग में भी इंडियन ही बेस्ट है…कभी इमरान हाशमी का नाम नहीं सुना…?’
3. क्वीन : ‘मेरा हाल न गुप्ता अंकल के जैसा हो गया है, गुप्ता अंकल को न कैंसर हो गया है, उन्होंने कभी शराब नहीं पी, सिगरेट नहीं पी, फिर भी कैंसर हो गया, इससे तो अच्छा था पी ही लेते’
4. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स : थारी लुगाई लागे तो म्हारी जैसी पर मैं थारी लुगाई न सूं, म्हारा नाम है कुसुम सांगवान, यो म्हारी सहेली पिंकी, मैं रामजस कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढूं सूं, स्पोर्टस कोटे मे एडमिसन लेया, नेशनल लेवल की एथलीट सू, जिला झज्जर, 124507 और फोन नंबर मैं देउं को ना…’
5. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स : वाह, शर्मा जी REEBOOK नहीं तो RIBOOK सही.’
6. तनु वेड्स मनु रिटर्न्स : के कर रहा था बांहे फैलाके, ये जगह से शाहरुख खान बनन की.’
7. गैंगस्टर : ‘सपने देखने और सपनों को पूरा हो जाना…बहुत अलग बातें हैं.’
8. गैंगस्टर : ‘आदमी सबसे पीछा छुड़ा सकता है…पर अपनी परछाई से नहीं…’