7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश युद्ध अपराध पंचाट बीएनपी नेता पर देगी फैसला

ढाका : बांग्लादेश में एक विशेष अदालत युद्ध अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर वरिष्ठ बीएनपी नेता सलाहुद्दीन कादिर चौधरी के मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है. इसके चलते प्रशासन ने देशभर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं.न्यायाधीश एटीएम फज्ले कबीर की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध पंचाट के बैठने से […]

ढाका : बांग्लादेश में एक विशेष अदालत युद्ध अपराध में कथित संलिप्तता को लेकर वरिष्ठ बीएनपी नेता सलाहुद्दीन कादिर चौधरी के मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है. इसके चलते प्रशासन ने देशभर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं.न्यायाधीश एटीएम फज्ले कबीर की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध पंचाट के बैठने से पूर्व अदालत के एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह 172 पन्नों का फैसला है लेकिन संभावना है कि पंचाट इसका सार पढेगी.’’

चौधरी को ढाका के केंद्रीय कारागार से भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले पंचाट में ले जाया गया और कई पुलिस वाहन उनके वाहन को घेरे हुए चल रहे थे. वह विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के दो नेताओं में से एक हैं जिनके खिलाफ युद्ध अपराधों को लेकर मुकदमा चलाया गया लेकिन उनकी पार्टी का कोई सहयोगी आज अदालत में नहीं दिखा.उच्च अधिकार प्राप्त पंचाट द्वारा मानवता के खिलाफ अपराधों के 23 मामलों में 64 वर्षीय चौधरी को दोषी ठहराया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मिलकर इन अपराधों को अंजाम दिया था.

उन पर लगाए गए आरोपों में पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर करीब 200 लोगों की सीधे हत्या किया जाना शामिल है.अभियोजन पक्ष के प्रवक्ता जियाद अल मालूम ने कहा कि उन्होंने 23 आरोपों में से 17 को बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है और उम्मीद है कि इससे चौधरी को सजा ए मौत सुनिश्चित होगी. चौधरी इस समय विपक्ष के एक प्रभावशाली सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें