जोर शोर से चल रही है शाहिद कपूर की शादी की तैयारी : सुप्रिया पाठक

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की मां सुप्रिया पाठक का कहना है कि उनके बेटे शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. शाहिद आगामी 7 जुलाई को मीरा राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. सुप्रिया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,’ बहुत कुछ हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:13 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की मां सुप्रिया पाठक का कहना है कि उनके बेटे शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है. शाहिद आगामी 7 जुलाई को मीरा राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंधने वाले हैं.

सुप्रिया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,’ बहुत कुछ हो रहा है मुझे लगता है कि यह एक आम शादी वाले घर की तरह है.’ खबरों के अनुसार दोनों की शादी गुड़गांव में होनेवाली है. फिल्म ‘हैदर’ के अभिनेता अपने दोस्तों और बॉलीवुड सहयोगियों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी भी रखेंगे.

सुप्रिया पाठक जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘ऑल इज वेल’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में उनके अलावा अभिषेक बच्‍चन, असिन और ऋषि कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में सुप्रिया ने ऋषि कपूर की बीमार पत्‍नी का किरदार निभाया है. हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया है.

Next Article

Exit mobile version