16 अक्तूबर को भारत में रिलीज होगी ”तितली”
मुंबई : दुनिया भर के फिल्म महोत्सवों में तारीफें बटोरनी वाली निर्देशक कानू बहल की पहली फिल्म ‘तितली’ देश में 16 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल और नवोदित अभिनेता शशांक अरोडा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं. ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के निर्देशक दिबाकर बनर्जी और यशराज फिल्म्स ने मिलकर इसका निर्माण […]
मुंबई : दुनिया भर के फिल्म महोत्सवों में तारीफें बटोरनी वाली निर्देशक कानू बहल की पहली फिल्म ‘तितली’ देश में 16 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल और नवोदित अभिनेता शशांक अरोडा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं.
‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के निर्देशक दिबाकर बनर्जी और यशराज फिल्म्स ने मिलकर इसका निर्माण किया है. फिल्म एक कार लुटेरे गिरोह के सबसे छोटे सदस्य तितली की कहानी है जो पारिवारिक ‘व्यवसाय’ से दूर जाने की भरपूर कोशिश करता है.
उसके भाई उसके संघर्ष को दबाने की पूरी कोशिश करते हैं और इसके लिए उसकी शादी तक कराने की कोशिश करते हैं. फिल्म 2014 के कान फिल्म महोत्सव में दिखायी गयी थी और तब से यह 22 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखायी जा चुकी है, इसने आठ पुरस्कार जीते हैं और फ्रांस एवं जर्मनी में इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली है.