4 सितंबर को रिलीज होगी सलमान की ”हीरो”
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और फिल्मकार सुभाष घई के सह निर्माण में बन रही फिल्म ‘हीरो’ इस साल चार सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी रुपहले पर्दे पर पर्दापण करेंगे. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं. फिल्म 1983 […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और फिल्मकार सुभाष घई के सह निर्माण में बन रही फिल्म ‘हीरो’ इस साल चार सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी रुपहले पर्दे पर पर्दापण करेंगे.
फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी कर रहे हैं. फिल्म 1983 में आयी इसी नाम की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है जिसमें जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं. 49 साल के सलमान ने फिल्म का पोस्टर डालते हुए ट्विटर पर इसके रिलीज की तारीख की घोषणा की.
सलमान ने ट्वीट किया,’ पीछे हट जाएं, चार सितंबर को हीरो आ रहा है, ‘हीरो’ फिल्म आ रही है.’ यह सलमान की खुद की फिल्म निर्माण कंपनी ‘सलमान खान प्रोडक्शंस’ की पहली फिल्म होगी. फिल्म का पहला पोस्टर इस साल मई में जारी किया गया था.
Back off… HERO coming on 4th September @HeroTheFilm pic.twitter.com/TyqZOcDQxr
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 2, 2015