प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम ”सेल्‍फी विद डॉटर” की आलोचना कर मुसीबत में फंसी श्रुति सेठ

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सेल्‍फी विद डॉटर’ मुहिमपर सवाल खड़ा कर अपने लिये नयी मुसीबत खड़ी कर ली है. उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि यह देश महिलाओं के लिये नहीं है. उनके ऐसा कहने के बाद बीजेपी के समर्थकों ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन कई लोगों ने उनका साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 11:40 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सेल्‍फी विद डॉटर’ मुहिमपर सवाल खड़ा कर अपने लिये नयी मुसीबत खड़ी कर ली है. उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि यह देश महिलाओं के लिये नहीं है. उनके ऐसा कहने के बाद बीजेपी के समर्थकों ने उनका मजाक उड़ाया लेकिन कई लोगों ने उनका साथ भी दिया.

श्रुति ने ट्वीट किया,’ सेल्‍फी कोई डिवाइस नहीं है जिससे बदलाव लाया जा सके मिस्‍टर पीएम. सुधार की कोशिश करें.’ इसके बाद श्रुति ने एक और ट्वीट किया उसमें लिखा,’ सेल्‍फी के जूनून से बाहर निकलें मिस्‍टर पीएम. एक तस्‍वीर से ज्‍यादा बनें.’

इसके बाद इस अभियान का समर्थन कर रहे लोगों ने श्रुति के साथ-साथ उसके परिवारवालों की भी कड़ी आलोचना की. यहां तक की कई लोगों ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. श्रुति ने ट्वीट कर कहा,’ तुमलोगों ने मेरी सोच के लिए मुझे, मेरे परिवार, मेरे पति, मेरी बेटी, मेरे करियर को गाली दी. इस जगह का यही हाल मुझे बेहद निराश करता है.’

श्रुति ने ट्वीट किया,’ अलग सोच रखनेवालों के साथ यहां कैसी नफरत की जाती है वो आज मैंने देखी. इससे यह साफ जाहिर होता है कि ये दश महिलाओं के रहने के लिये नहीं है.’ इसके बाद श्रुति सेठ सोशल साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version