”डॉन” के अवतार में जॉन, ‘वेलकम बैक’ का फर्स्ट लुक रिलीज, VIDEO
मुंबई : अपने हाईट और अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर निगेटिव अवतार में नजर आने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘वेलकम बैक’ में वह अपने किरदार को जीवित करने में लगे हैं. सफेद रंग का सूट, हाथों में बंदूक और चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट […]
मुंबई : अपने हाईट और अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर निगेटिव अवतार में नजर आने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘वेलकम बैक’ में वह अपने किरदार को जीवित करने में लगे हैं. सफेद रंग का सूट, हाथों में बंदूक और चेहरे पर लंबी मुस्कुराहट के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम अनीस बज्मी की नई फिल्म ‘वेलकम बैक’ के पोस्टर में खूब जंच रहे हैं.
First Look #WelcomeBack @ErosNow pic.twitter.com/wwHurWFBQa
— John Abraham (@TheJohnAbraham) July 4, 2015
यह 2007 की बज्मी की हिट फिल्म ‘वेलकम’ का सिक्वल है. जॉन इसमें अक्षय कुमार की जगह लेंगे. वह अज्जु भाई की भूमिका में नजर आएंगे. पहली फिल्म में नाना पाटेकर ने उदय भाई, अनिल कपूर ने मजनू भाई और परेश रावल ने डॉक्टर घुंघरु की भूमिका निभाई थी. ‘वेलकम बैक’ का पोस्टर 42 वर्षीय जॉन ने अपने ट्विटर पर साझा किया है.