बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं गौतम कुरुप
चेन्नई : ‘‘थुप्पक्की’’, ‘‘जिल्ला’’, ‘‘नेरंगी वा मुठामिदाथे’’ जैसी तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके, दक्षिण के अभिनेता गौतम कुरुप फिल्म ‘‘भंवरे’’ के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. शौर्य सिंह की यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें 90 के दशक की दिल्ली को दिखाया गया […]
चेन्नई : ‘‘थुप्पक्की’’, ‘‘जिल्ला’’, ‘‘नेरंगी वा मुठामिदाथे’’ जैसी तमिल फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके, दक्षिण के अभिनेता गौतम कुरुप फिल्म ‘‘भंवरे’’ के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. शौर्य सिंह की यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें 90 के दशक की दिल्ली को दिखाया गया है.
गौतम ने काले रंग के कपडे पहने हुए और एक गिटार लिये हुए अपनी फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि आखिरकार हिंदी फिल्म ‘‘भंवरे’’ से बॉलीवुड में मेरी शुरुआत हो गयी. फिल्म में अन्य कलाकारों के साथ नये कलाकार करण ठाकुर के साथ जश्न सिंह कोहली भी हैं.