शादी को लेकर रंगों और तोहफों का चयन कर रहे हैं शाहिद कपूर
मुंबई : ‘विवाह’ फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर ज्यादा खुलासा करने के मूड में नजर नहीं आ रहे लेकिन वे अपने फैंस से सोशल साईट्स पर रोजाना मुलाकात करते हैं. सात जुलाई को विवाह के बंधन में जुड़ने जा रहे शाहिद शादी से जुडी […]
मुंबई : ‘विवाह’ फिल्म के नायक शाहिद कपूर दिल्ली की मीरा राजपूत से अपने होने वाले विवाह को लेकर ज्यादा खुलासा करने के मूड में नजर नहीं आ रहे लेकिन वे अपने फैंस से सोशल साईट्स पर रोजाना मुलाकात करते हैं. सात जुलाई को विवाह के बंधन में जुड़ने जा रहे शाहिद शादी से जुडी हर तरह की तैयारियों में पूरी तरह अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं.
Thank you for all the love . Overwhelming .
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 5, 2015
यहां तक कि विवाह के आमंत्रण पत्र के डिजायन में भी उन्होंने दिलचस्पी ली. शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट में लिखा कि आज वे काफी आलस महसूस कर रहे हैं. वहीं रविवार देर रात उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आपके प्यार के लिए धन्यवाद….
आमंत्रण पत्र के रंगों के चयन का श्रेय शाहिद को जाता है
‘हैदर’ के नायक 34 वर्षीय शाहिद की शादी सात जुलाई को गुडगांव में उनकी 21 वर्षीय मंगेतर मीरा से होने वाली है. उनके विवाह का आमंत्रण पत्र इस हफ्ते के शुरुआत में ऑनलाइन नजर आया था. इस आमंत्रण पत्र को डिजायन करने वाले डिजायनर रवीश कपूर ने बताया कि इस फिरोजी और ऑफव्हाइट रंग के आमंत्रण के रंगों की पसंद, उसके साथ के तोहफे इत्यादि सभी शाहिद की पसंद थे. कपूर ने कहा कि इस आमंत्रण पत्र के रंगों के चयन का सारा श्रेय शाहिद को जाता है क्योंकि रंगों को लेकर वह बहुत संजीदा हैं. इसके उपर मोर के चिन्ह से लेकर सब कुछ शाहिद ने ही पसंद किया.
रिसेप्शन में तकरीबन 500 अतिथी हैं आमंत्रित
कपूर ने बताया कि पहले विवाह का आमंत्रण पत्र बनाने के मामले मेंशाहिदका परिवार शामिल था लेकिन जब इसका नमूना शाहिद को भेजा गया तो उन्होंने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू की और रंगों के चयन से लेकर तोहफों तक को उन्होंने पसंद किया. इस कार्ड के साथ चाय की एक किस्म भेजी गई है क्योंकि शाहिद के पिता पंकज कपूर चाय के बडे शौकीन हैं. उन्होंने बताया कि यह एक विशेष किस्म की चाय है, यह शहद और चाय का मिश्रण है. इस कार्ड में से पारंपरिक सुनहरा रंग गायब था और कार्ड को शालीन रखने के लिए यह शाहिद का ही विचार था. ज्यादा जानकारी न देते हुए उन्होंने बताया कि विवाह और रिसेप्शन में तकरीबन 500 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. रिसेप्शन के लिए अलग कार्ड डिजायन किया गया है. रवीश कपूर के ग्राहकों में शिल्पा शेट्टी और रितिक रोशन भी शामिल रहे हैं.