जानिये ”बर्थडे बॉय” रणवीर सिंह के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1985 को मुबंई में हुआ था. उन्होंने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह एक रोमांस कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था और रणवीर […]
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1985 को मुबंई में हुआ था. उन्होंने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह एक रोमांस कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था और रणवीर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल भी जीता था. जानिये उनके बारे में दस महत्वपूर्ण बातें…….
1. रणवीर ने ब्लूमिंगटन की ‘इंडियाना यूनिवर्सिटी’ से बैचलर की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद वे मुबंई लौटकर आये और उन्होंने एक्टिंग में अपना भाग्य आजमाने की सोची.
2. निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में रणवीर ने बिट्टू नामक लड़के का किरदार निभाया था. उन्होंने इस फिल्म के लिये सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था.
3. रणवीर ने सोलह साल की उम्र से अपना वजन घटाना शुरू कर दिया था. इसके लिये उन्होंने अपने खाने पर विशेष ध्यान दिया.
4. रणवीर अपने बॉडी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. वे रितिक रोशन और सलमान खान को बेहद पसंद करते हैं और अक्षय कुमार को अपना रोल मॉडल मानते हैं.
5. रणवीर को डांस और एक्टिंग का बेहद शौक है. इसी काीण रणवीर अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए थे.
6. रणवीर का नाम दीपिका पादुकोण से जोड़ा जाता है. खबरें तो यह भी आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी करनेवाले हैं. इससे पहले रणवीर का नाम अनुष्का शर्मा के साथ जुड चुका है.
7. रणवीर के परिवार में उनके पिता जगजीत सिंह भावनानी जाक एक बिजनेसमैन हैं. उनक मम्मी अंजु भावनानी (हाउसवाइफ) और बड़ी बहन रितिका भावनानी मौजूद हैं.
8. रणवीर ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘गुंडे’ में काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्म मेंप्रियंकाचोपड़ा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.
9. रणवीर की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ में दर्शकों ने दीपिका और रणवीर की जोड़ी को खासा पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
10. रणवीर जल्द ही आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में नजर आनेवाले हैं. इसके किरदार को जीवंत दिखाने के लिये रणवीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसकी शूटिंग के दोरान उनके कंधे में चेाट भी आ गई थी. फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.