”ब्रदर्स” के‍ लिए करीना ने अपनाया ”सिल्‍वर शाईनिंग” लुक, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं करीना कपूर पर फिल्‍माया आईटम सॉन्‍ग ‘मेरा नाम मैरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में सिद्दार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस गाने में करीना सिल्‍वर शाईनिंग ड्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 1:02 PM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं करीना कपूर पर फिल्‍माया आईटम सॉन्‍ग ‘मेरा नाम मैरी’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में सिद्दार्थ मल्‍होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नाडीज मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

इस गाने में करीना सिल्‍वर शाईनिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. 30 सेकेंड के इस टीजर में करीना एक डिफ्रेंट लुक में नजर आ रही हैं. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के टीजर को फिल्‍म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है.

https://twitter.com/karanjohar/status/617919715223035904

फिल्‍म’ब्रदर्स’हॉलीवुड फिल्‍म ‘वॉरियर’ की आधिकारिक हिंदी रीमे‍क है. फिल्‍म 14 अगस्‍त को रिलीज होगी. यह फिल्‍म दो भाईयों की कहानी पर आधारित है जो एकदूसरे के खिलाफ बॉक्‍सिंग रिंग में उतरते हैं.

Next Article

Exit mobile version