नयी दिल्ली : ‘बदलापुर’ और ‘जॉनी गद्दार’ जैसी थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर जानेमाने निर्देशक श्रीराम राघवन ने कहा है कि वह कॉमेडी को छोडकर अन्य शैलियों की फिल्मों के साथ प्रयोग करने को लेकर तैयार हैं.
राघवन ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर अलग शैली की फिल्में करने की कोशिश करुंगा… मुझे उस तरीके की कहानी मिलनी
चाहिए . मेरी रुचि थ्रिलरों के प्रति है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे अन्य प्रकार की फिल्में पसंद नहीं है.’राघवन ने निर्देशक के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म ‘एक हसीना थी’ से की थी, जिसमें सैफ अली खान और उर्मिला मातोंडकर ने अभिनय किया था. उन्होंने कहा कि वह ‘बडे बजट’ की कॉमेडी फिल्मों को छोडकर अलग शैली की फिल्में बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
निर्देशक ने कहा, ‘ कॉमेडी को छोडकर अन्य शैलियों की फिल्में करना पसंद करुंगा. मैं पूरी कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकता. मैं नहीं समझता कि मैं बडे बजट की कॉमेडी फिल्में कर सकता हूं.’