नये तरीके से ”बजरंगी भाईजान” का प्रमोशन करेंगे ”दबंग” सलमान
बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का प्रचार शहर के कई हिस्सों में जाकर नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वे अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. इस फिल्म में सलमान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में इस फिल्म का […]
बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का प्रचार शहर के कई हिस्सों में जाकर नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वे अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. इस फिल्म में सलमान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘आज की पार्टी’ रिलीज की गई. इस दौरान गायक मीका सिंह, संगीतकार प्रीतम चक्रवती, निर्देशक कबीर खान मुख्य रूप से उपस्थित थे. सलमान के एक करीबी सूत्र के अनुसार सलमान फिल्म का प्रचार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये करेंगे.
वहीं इस फिल्म के तीन गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. सलमान के प्रवक्ता का कहना है कि फिल्म के प्रचार को लेकर सलमान कई शहरों का दौरा नहीं करेंगे. वो फिलहाल परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ 17 जुलाई को रिलीज हो रही है.