सोनू को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी
मुंबई: बॉलीवुड पाश्र्वगायक सोनू निगम को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी दी गई है जिसमें उन्हें एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ किए गए अपने करार को रद्द करने और उनके द्वारा (अंडरवर्ल्ड द्वारा) चुनी गई किसी दूसरी कंपनी के साथ करार करने के लिए कहा गया है. 40 वर्षीय गायक ने […]
मुंबई: बॉलीवुड पाश्र्वगायक सोनू निगम को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी दी गई है जिसमें उन्हें एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ किए गए अपने करार को रद्द करने और उनके द्वारा (अंडरवर्ल्ड द्वारा) चुनी गई किसी दूसरी कंपनी के साथ करार करने के लिए कहा गया है.
40 वर्षीय गायक ने शहर की पुलिस को सूचना दी कि उन्हें अंडरवल्र्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील की ओर से धमकी भरे फोन और मोबाइल संदेश आ रहे हैं.
सोनू के अनुसार, शकील ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ किए गए करार को रद्द करने और डॉन द्वारा चुनी गई एक अन्य कंपनी के साथ करार करने के लिए सोनू पर दबाव डालने की कोशिश की.पुलिस ने कहा कि उन्हें फोन पर शिकायत मिली है. हालांकि सोनू द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. गायक ने ‘वर्ल्ड टूर-2014’ के आयोजन के लिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ करार किया था, जिसे शकील रद्द कराना चाहता है.
पिछले माह बॉलीवुड के निर्माता बोनी कपूर को एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। ऐसा माना जा रहा था कि वह अज्ञात व्यक्ति रवि पुजारी गिरोह का व्यक्ति था.फिल्मकार करण जौहर को भी भगौड़े डाकू की ओर से रंगदारी के लिए धमकी मिली थी. फिल्म उद्योग के लिए अंडवल्र्ड लगातार एक परेशानी का सबब बना रहा है. 1990 के दशक में भी चर्चित हस्तियों को धमकियां मिलती थीं और उनसे पैसे की मांग की जाती रही थी.