13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी ऐश्वर्या की ”ए दिल है मुश्किल”

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय पहली बार एक साथ नजर आएंगे. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. करण ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये यह जानकारी दी. इस फिल्म […]

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय पहली बार एक साथ नजर आएंगे. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है.

करण ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये यह जानकारी दी. इस फिल्म के साथ करण के प्रोडक्शन की फिल्म ‘शुद्धि’ भी रिलीज होगी. ‘शुद्धि’ का निर्देशन करन मल्होत्रा ने किया है और इसमें वरुण धवन तथा आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

https://twitter.com/karanjohar/status/618012237697978368

इस फिल्‍म को लेकर अनुष्‍का शर्मा खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि वे पहली बार ऐश्‍वर्या राय के साथ काम करनेवाली हैं. यह उनके लिए एक नया अनुभव है. ऐश्‍वर्या जल्‍द ही फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में दिखाई देंगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक वकील के किरदार में नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें