मुंबई : बडे पर्दे पर प्यार की अमर कहानियों में बेबाक प्रेमियों की भूमिका निभाने वाले बालीवुड कलाकारों को ज्यादातर उनकी असल जिंदगी में परंपरागत तौर पर घरवालों की पसंद के मुताबिक शादी करना ही रास आता है. इसकी एक नई मिसाल ‘हैदर’ अभिनेता शाहिद कपूर.शाहिद दिल्ली विश्वविद्यालय की मीरा राजपूत के साथ आज गुडगांव में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी उनके माता-पिता द्वारा तय की गई है. 34 वर्षीय अभिनेता ने शादी के लिए पारंपरिक रास्ता अपनाकर सबको चौका दिया था.
2013 में जब शाहिद से यह पूछा गया था कि वह शादी करने के लिए कैसे साथी की तलाश में हैं तो उनका जवाब था,’ मैं कभी इस बारे में नहीं सोचता..जब आप प्यार करते हैं तो आपको सब सही लगता है..इसलिए अगर मुझे प्यार हो जाता है…तो बस यही काफी है.’ शाहिद के अभिनेत्री करीना कपूर के साथ तीन साल तक प्रेम संबंध थे. करीना से रिश्ता टूटने के बाद उनका नाम विद्या बालन, प्रियंका चोपडा, अनुष्का शर्मा और बिपाशा बसु जैसी बालीवुड की तमाम अभिनेत्रियों के साथ जोडा गया.
सुपरस्टार सलमान खान जो तमाम अभिनेत्रियों के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं उन्होंने भी शादी के पारंपरिक तरीके माता-पिता की पसंद से ही शादी करने की इच्छा जताई है. सलमान ने कहा,’ मैं माता-पिता की पसंद से शादी करने को तैयार हूं. कई बार प्रेम विवाह नहीं चलते पर माता-पिता की पसंद से शादी करने से विवाह सफल हो जाते हैं…यह अपनी-अपनी राय है कि..हम कैसे अपनी जिंदगी जीते हैं.’
बालीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी 1999 में अपने घरवालों की पसंद डॉक्टर नैने को अपना बना लिया था. ‘मस्ती’ अभिनेता विवेक ओबेराय ने भी 2010 में अपने माता-पिता द्वारा पसंद की गई प्रियंका अल्वा के साथ सात फेरे लिए थे.
स्वर्गीय महान अभिनेता शम्मी कपूर भी अपनी पहली पत्नी गीता बाली के निधन के बाद अपने माता-पिता की पसंद नीला देवी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. अभिनेता राज कपूर ने भी शादी करने के पारंपरिक तरीके को ही अपनाया था उन्होंने अपने माता-पिता की पसंद कृष्णा मल्हौत्रा के साथ सात फेरे लिए थे.
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ सगाई टूटने के बाद माता-पिता की मर्जी से दिल्ली के उद्योगपती संजय कपूर से शादी की थी.