बहुत अभिनेत्रियां मुझ से ईर्ष्या करती हैं : कंगना
मुंबई :राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रणावत ने कहा है कि बालीवुड में कई अभिनेत्रियां उनसे ईर्ष्या करती हैं.कंगना (28) ने गैंगस्टर, मेट्रो, फैशन और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई से अपनी पहचान कायम की लेकिन उनकी हालिया रिलीज क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से उनकी अभिनय क्षमता के बारे में सबको मालूम […]
मुंबई :राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रणावत ने कहा है कि बालीवुड में कई अभिनेत्रियां उनसे ईर्ष्या करती हैं.कंगना (28) ने गैंगस्टर, मेट्रो, फैशन और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई से अपनी पहचान कायम की लेकिन उनकी हालिया रिलीज क्वीन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स से उनकी अभिनय क्षमता के बारे में सबको मालूम चला.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या कोई अभिनेत्री उनसे ईर्ष्या करती है तो उन्होंने कहा बहुत हैं जो मुझसे ईर्ष्या करती हैं. मैं किसी का नाम नहीं ले सकती. मैं उनके बारे में बाद में बात करुंगी. उन्होंने कहा कि वह तनु वेड्स मनु के सिक्वेल को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उनके लिए धन महत्व रखता है तो उन्होंने कहा मेरे ख्याल से धन कुछ और अन्य मामलों से मदद करता है. मैं खुद पर निर्भर हूं, कामकाजी लडकी हूं और धन से में अच्छी जिंदगी जी सकती हूं, अपने परिवार वालों की मदद कर सकती हूं और वह सब कर सकती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है.