20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभायेंगी कंगना, VIDEO

मुंबई : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत आशान्वित हैं कि यह उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. केतन मेहता निर्देशित इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी. ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ […]

मुंबई : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत आशान्वित हैं कि यह उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी. केतन मेहता निर्देशित इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु होगी.

‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ अभिनेत्री कंगना ने कहा,’ इस फिल्म से जुडकर मैं काफी उत्साहित हूं. यह मेरे करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है. यह कुछ अलग और चुनौतीपूर्ण करने के लिए एक बडा मौका है.’

उन्होंने कहा,’ यह एक आश्चर्यजनक भूमिका है. एक लडकी से एक योद्धा में परिवर्तन अद्भुत है. मैं हर फिल्म के साथ कुछ नया करने का प्रयास करती हूं….’ भूमिका में जान डालने के लिए 26 वर्षीया राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री को तलवारबाजी और घुडसवारी का प्रशिक्षण लेना होगा.

उन्होंने कहा,’ कुछ खास बातें हैं. मुझे सीखने की जरुरत है. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं. यह एक भारत..ब्रिटिश परियोजना है. यह 2016 में होगी.’ कंगना ने हाल ही फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’ के लिए दर्शकों से तारीफें बटोरी है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शक कंगना को रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार में कितना पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें