22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्‍पी बर्थडे नीतू सिंह : ”खेल खेल में” जीता दर्शकों का दिल

अपने बिंदास और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्‍म 8 जुलाई 1958 को हुआ था. उन्‍हें बचपन से ही डांस में बेहद रूचि थी. नीतू सिंह अभिनेता ऋषि कपूर और ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर की मां है. 60 के दशक में नीतू सिंह ने कई फिल्‍मों में एक […]

अपने बिंदास और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्‍म 8 जुलाई 1958 को हुआ था. उन्‍हें बचपन से ही डांस में बेहद रूचि थी. नीतू सिंह अभिनेता ऋषि कपूर और ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर की मां है. 60 के दशक में नीतू सिंह ने कई फिल्‍मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था.

वर्ष 1968 में आई फिल्‍म ‘दो कलियां’ में दर्शकों ने नीतू सिंह के दोहरे किरदार को खासा पसंद किया था. इस फिल्‍म का गाना ‘बच्‍चे मन के सच्‍चे’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है. नीतू सिंह ने बतौर अभिनेत्री फिल्‍म ‘रिक्‍शावाला’ से अपने अभिनय की शुरूआत की थी. फिल्‍म में रणधीर कपूर ने नीतू सिंह के आपोजिट काम किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

Undefined
हैप्‍पी बर्थडे नीतू सिंह : ''खेल खेल में'' जीता दर्शकों का दिल 2

इसके बाद नीतू सिंह ने कई और फिल्‍मों में काम किया लेकिन उनकी फिल्‍मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया. नीतू सिंह ने बी और सी ग्रेड की फिल्‍मों में भी काम किया लेकिन इससे भी वे अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहीं.

वर्ष 1975 में आई फिल्‍म ‘खेल खेल में’ में नीतू सिंह ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में ऋषि कपूर उनके आपोजिट थे. य‍ह फिल्‍मबॉक्‍सऑफिस पर सुपरहिट रही और इस फिल्‍म के कारण नीतू सिंह के करियर में एक नया मोड़ आया. दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खासा पसंद किया. इसी साल वो फिल्‍म ‘दीवार’ में नजर आई. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन और शशि कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म ने भी टिकट खिड़की पर अच्‍छी कमाई की.

इसी साल एकबार फिर ऋषि कपूर के साथ नीतू सिंह फिल्‍म ‘रफूचक्‍कर’ में नजर आई. प्रेमकहानी पर आधारित इस फिल्‍म में दोनों की जोड़ी ने एकबार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. दोनों ने एकसाथ कई फिल्‍मों में काम किया और दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद भी किया.

अपने सिने करियर में नीतू सिंह ने लगभग 60 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया. वर्ष 1982 में आई फिल्‍म ‘तीसरी आंख’ को नीतू सिंह की आखिरी फिल्‍म थी. लेकिन वर्ष 2013 में वे एकबार फिर फिल्‍म ‘बेशरम’ में अपने पति ऋषि कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ नजर आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें