बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. इसके बाद वे जल्द ही फिल्म ‘सुल्तान’ में नजर आयेंगे. उनका कहना है कि यह फिल्म उनके लिए बेहद मुश्किल फिल्म साबित होनेवाली है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होनेवाली है.
‘सुल्तान’ में सलमान एक पहलवान के किरदार में दिखाई देंगे. उनका कहना है कि,’ इस फिल्म के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है. इस साल नवंबर में मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. इस फिल्म में मुझे वजन भी उठाना है और शारीरीक बल का भी प्रयोग करना है.’
इस फिल्म को लेकर सलमान बेहद उत्साहित हैं. वे पहली बार एक पहलवान का किरदार निभाने जा रहे हैं. वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में करीना कपूर खान औ नवाजुद्दीन सिद्दकी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहलवान सलमान दर्शकों को कितना पसंद आते हैं.