शाहरुख के लिए खुद को ”लकी” मानते हैं सलमान खान !
मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा कि भले ही अगले साल ईद पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और उनकी फिल्म ‘सुलतान’ बॉक्स ऑफिस पर भिडेंगी लेकिन शाहरुख को इसे लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ शाहरुख का 100 फीसदी सफलता का रिकार्ड रहा है. सलमान ने […]
मुंबई : हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा कि भले ही अगले साल ईद पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ और उनकी फिल्म ‘सुलतान’ बॉक्स ऑफिस पर भिडेंगी लेकिन शाहरुख को इसे लेकर चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ शाहरुख का 100 फीसदी सफलता का रिकार्ड रहा है. सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने शाहरुख (की फिल्मों) के साथ दो फिल्में रिलीज की थीं ‘डॉन’ के साथ ‘जानेमन’ और ‘ओम शांति ओम’ के साथ ‘सांवरिया’ और दोनों ही बार शाहरुख को 100 फीसदी सफलता मिली.
इसलिए उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. अगर किसी को चिंता करने की जरुरत है तो वह मैं हूं.’ राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही ‘रईस’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सलमान की फिल्म ‘सुलतान’ के निर्माता आदित्य चोपडा हैं और फिल्म में सलमान के साथ काम करने के लिए अभी तक किसी अभिनेत्री का नाम तय नहीं हुआ है.
हाल में शाहरुख ने कहा था कि चूंकि वह और सलमान अब दोस्त बन गये हैं, वह दोनों की फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने को भिडंत नहीं मानते. इस साल ईद पर सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हो रही है जिसमें उनके साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.