Loading election data...

सलमान को मिला व्‍हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज, शिकायत दर्ज

मुंबई : सलमान खान ने अपने तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक इस्‍तेमाल के मामले में एक व्‍हाट्सएप पोस्ट के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. एक समाचार चैनल ने यह दावा किया है. सलमान खान ने जिस पोस्‍ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उसमें सलमान को यह कहते दिखाया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:03 PM

मुंबई : सलमान खान ने अपने तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक इस्‍तेमाल के मामले में एक व्‍हाट्सएप पोस्ट के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. एक समाचार चैनल ने यह दावा किया है. सलमान खान ने जिस पोस्‍ट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है उसमें सलमान को यह कहते दिखाया गया है कि उनकी फिल्‍म बिना मुस्लिम प्रशंसकों के भी हिट कर जायेगी.

ये बातें सलमान खान की आने वाली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के बारे में कही गयी है, जो ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. एक चैनल में सलमान के इस पोस्‍ट का स्‍क्रीन शॉट भी दिखाया गया था. सलमान ने कहा कि स्‍क्रीन शॉट लेने के बाद उसमें छेड़छेड कर उसे व्‍हाट्सएप पर पोस्‍ट किया गया है.

सलमान ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए इस पोस्‍ट को गलत बताया और पुलिस से इसके तह में जाने और इसपर रोक लगाने की मांग की है. मालूम हो कि सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ईद के अवसर पर 17 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्‍म में सलमान एक हिंदु युवक की भूमिका में हैं. वह युवक पाकिस्‍तान से आई एक छोटी बच्‍ची को उसके परिवार से मिलवाने बिना वीजा और पासपोर्ट के ही पाकिस्‍तान चला जाता है.

Next Article

Exit mobile version