अभिनेता रणवीर सिंह अस्पताल में हैं और अब ठीक हो रहे हैं. उन्हें डेंगू हो गया था. रणवीर ने प्रशंसकों की शुभकामनाओं और दुआओं के लिए उनका शुक्रि या अदा किया है. रणवीर ने कहा कि प्रशंसकों के सहयोग की वजह से उन्हें कमजोरी से लड़ने और पार पाने में मदद मिली. वह गुरु वार को ट्विटर के माध्यम से अपने दोस्तों और प्रशंसकों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आपके प्यार और आशीर्वाद के चलते ही मैं इस बीमारी से लड़ पाया.
आप सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रि या, जिसने कमजोरी से जीतने में मेरी मदद की. रणवीर (28) को मुंबई के एक उपनगरीय अस्पताल में 27 सितंबर को तेज बुखार की अवस्था में भरती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें डेंगू होने की पुष्टि की थी.
रणवीर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. रणवीर कोलकाता के पास दुर्गापुर में फिल्म गुंडे की शूटिंग कर रहे थे, जब उन्हें तेज बुखार हो गया. लेकिन रणवीर बुखार में भी शूटिंग करते रहे ताकि उनकी वजह से फिल्म की शूटिंग के लिए निर्धारित समय में व्यवधान न पड़े और फिल्म निर्माताओं को नुकसान न उठाना पड़े.
उनकी आने वाली फिल्म रामलीला के ट्रेलर ने अभी से यू ट्यूब पर धूम मचा दी है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ वाली यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.