अक्षय ने ‘बॉस’ के गाने के माध्यम से फिरोज खान को श्रद्धांजलि दी

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉस’ के गाने ‘हर किसी को नहीं मिलता’ के माध्यम से दिवंगत अभिनेता फिरोज खान को श्रद्धांजलि दी है.‘बॉस’ के इस गाने में अक्षय एक काउब्यॉय के अवतार में दिखायी देंगे. अक्षय इस गाने में फिरोज खान की स्टाइल में दिखना चाहते थे क्योंकि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 1:55 PM

मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉस’ के गाने ‘हर किसी को नहीं मिलता’ के माध्यम से दिवंगत अभिनेता फिरोज खान को श्रद्धांजलि दी है.‘बॉस’ के इस गाने में अक्षय एक काउब्यॉय के अवतार में दिखायी देंगे.

अक्षय इस गाने में फिरोज खान की स्टाइल में दिखना चाहते थे क्योंकि वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. अक्षय के साथ इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं और गाने की पृष्ठभूमि में एक फार्म में सफेद घोड़े दिख रहे हैं.

अक्षय ने कहा, ‘‘मैं फिरोज खान को बहुत ‘कूल’ और स्टाइल के मामले में बॉस मानता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनके व्यक्तित्व के साथ न्याय करने में सक्षम रहा हूं.’’‘बॉस’ का निर्देशन एंटनी डिसूजा ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, शिव पंडित, अदिति राव हैदरी, डैनी डेनजोंगपा और रोनित रॉय जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version