”गंगाजल 2” की शूटिंग की कमी महसूस करेंगी प्रियंका चोपडा

भोपाल : बालीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपडा का कहना है कि उन्हें निर्देशक प्रकाश झा की फिल्‍म ‘गंगाजल 2’ की शूटिंग काफी याद आयेगी जो अगले कुछ दिनों में पूरी होने वाली है. इस फिल्‍म में प्रियंका ने ए‍क महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है. पूर्व विश्व सुंदरी 2003 में रिलीज हुई अजय देवगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 10:47 AM

भोपाल : बालीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपडा का कहना है कि उन्हें निर्देशक प्रकाश झा की फिल्‍म ‘गंगाजल 2’ की शूटिंग काफी याद आयेगी जो अगले कुछ दिनों में पूरी होने वाली है. इस फिल्‍म में प्रियंका ने ए‍क महिला पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.

पूर्व विश्व सुंदरी 2003 में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म के इस सिक्वेल में मुख्य भूमिका में हैं. अभिनेत्री ने ट्वीट किया है,’ शानदार शूटिंग के अंतिम कुछ दिन…’गंगाजल 2′ की कमी महसूस करुंगी…इसे कर लिया जाये.’ चोपडा पिछले एक माह से भोपाल में इस फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थी.

‘गंगाजल 2’ एक महिला पुलिसकर्मी से जुडी फिल्म है जो अपने जिले में कुछ शक्तिशाली और प्रभावशाली लोगों से मुकाबला करती है. फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है. इस फिल्‍म को लेकर प्रियंका खासा उत्‍साहित हैं. इसक अलावा प्रियंका संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में भी दिखाई देंगी.

Next Article

Exit mobile version