मैं और मिथुन दा ”टॉम एंड जैरी” की तरह हैं: जय भानूशाली
नयी दिल्ली : टीवी प्रस्तोता जय भानूशाली का कहना है कि वह और ‘डांस इंडिया डांस’ के ग्रैंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती मशहूर एनीमेटेड किरदार टॉम और जैरी की तरह एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. ‘एक पहेली लीला’ के 30 वर्षीय अभिनेता जय ‘डांस इंडिया डांस’ की शुरुआत वर्ष 2009 में होने के बाद […]
नयी दिल्ली : टीवी प्रस्तोता जय भानूशाली का कहना है कि वह और ‘डांस इंडिया डांस’ के ग्रैंडमास्टर मिथुन चक्रवर्ती मशहूर एनीमेटेड किरदार टॉम और जैरी की तरह एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं.
‘एक पहेली लीला’ के 30 वर्षीय अभिनेता जय ‘डांस इंडिया डांस’ की शुरुआत वर्ष 2009 में होने के बाद से ही इसकी मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मिथुन के साथ सेट पर समय बिताने में बेहद मजा आता है और वह अपनी सहज मेजबानी का श्रेय मिथुन को ही देते हैं.
जय ने कहा,’ मिथुन दा के साथ मेरा शानदार रिश्ता है. वह और मैं टॉम और जैरी की तरह हैं. इस शो पर मेरी सहजता के पीछे की वजह वही हैं. वह बहुत कूल हैं और पहले सत्र से ही उन्होंने मुझे सहज बनाया है. मैं उनसे कुछ भी कह सकता हूं.’
जय ने आगे बताया,’ पर्दे के पीछे भी हमारे बीच एक अच्छा तालमेल है. वह मेरी पत्नी (माही) को अपनी बेटी मानते हैं और उसे बहुत प्यार करते हैं.’ जय अब डीआईडी के पांचवे सत्र की मेजबानी करने वाले हैं. उनका मानना है कि यह शो उभरते डांसरों को इस इंडस्ट्री में शुरुआत करने के लिए एक बडा मंच उपलब्ध करवाता है.
उन्होंने कहा, ‘ डीआईडी ने कई जिंदगियों को बदला है. सभी पूर्व प्रतिभागी इंडस्ट्री में कुछ न कुछ कर रहे हैं. पुनीत पाठक को देखिए, वह दूसरे सत्र में था और तीन साल के भीतर वह शो को जज कर रहा है.’ जय ने कहा,’ इस तरह से डीआईडी ने कई लोगों की जिंदगी बदली है. रेमो सर जैसे मेंटर का हमें शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वह डीआईडी के सभी डांसरों के साथ डांस आधारित फिल्म बनाने का शानदार विचार लेकर आए. अब वे लोग स्टार हैं.’
‘हेट स्टोरी 2’ के साथ बडे पर्दे पर आने वाले जय अब अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और वह अब किसी नियमित धारावाहिक के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे.