धूम मचा रहा है ”ब्रदर्स” में करीना कपूर का आइटम नंबर ”मेरा नाम मैरी”, देखिए वीडियो

मुंबई : अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का आइटम नंबर ‘मेरा नाम मैरी’ रिलीज हो चुका है. इस सांग में दर्शक करीना कपूर को डांस करते देख सकते हैं. हालांकि गाने को आइटम नंबर बताया जा रहा है लेकिन गाने के बोल और म्‍यूजिक किसी धार्मिक गाने से मेल खाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:36 PM

मुंबई : अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ का आइटम नंबर ‘मेरा नाम मैरी’ रिलीज हो चुका है. इस सांग में दर्शक करीना कपूर को डांस करते देख सकते हैं. हालांकि गाने को आइटम नंबर बताया जा रहा है लेकिन गाने के बोल और म्‍यूजिक किसी धार्मिक गाने से मेल खाते हैं.

‘मुन्‍नी बदनाम हुई’ और ‘शीला की जवानी’ के बाद करीना का ये आइटम नंबर दर्शकों को कितना भायेगा ये अभी नहीं कहा जा सकता है. ‘अग्निपथ’ जैसी सफल फिल्‍म बनाने वाले निर्देशक करण मल्‍होत्रा ‘ब्रदर्स’ के भी निर्देशक हैं. यह फिल्‍म 14 अगस्‍त 2015 को रिलीज होगी. अक्षय और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा फिल्‍म में फाइटर लुक में नजर आयेंगे.

यह फिल्‍म हॉलीवुड की 2011 में आई ‘वारियर्स’ की रिमेक है. इससे पहले कुछ दिन पहले इस गाने का टीजर लॉन्च किया गया था. इस फिल्‍म में जैकी श्राफ भी है. जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्‍क की मुख्‍य अदाकारा हैं.

Next Article

Exit mobile version